Skip to main content

MP CEDMAP MPONLINE से 500 रुपए कैसे वापस मिलेगा, जाने

सेडमैप का पैसा जो फॉर्म भरने में ₹500 लगा था उसे वापस पाने का तरीका 

मध्य प्रदेश उद्यमिता विकास केंद्र के द्वारा निकाली गई भर्ती परीक्षा रद्द होने की संभावना है, अब सवाल यह है कि पैसा जो ₹500 से अधिक फॉर्म भरने में लगा था वह कैसे प्राप्त होगा

तो मैं आपको यहां पर बता रहा हूं की एमपी ऑनलाइन के माध्यम से ₹500 आपको वापस किया जाएगा, लेकिन यह पैसा आपके खाते में नहीं आएगा , क्योंकि कई आवेदकों ने पैसा एमपी ऑनलाइन के माध्यम से दिया है इसलिए एमपी ऑनलाइन के खाते में पैसा नहीं भेजा जाएगा , सीधे आवेदक के खाते में पैसा भेजा जाएगा पैसा प्राप्त करने के लिए एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आपका खाता से संबंधित जानकारी मांगी जाएगी इसके बाद आपको ₹500 वापस किए जाएंगे. 

सेडमैप का पैसा जो फॉर्म भरने में ₹500 लगा था उसे वापस पाने का तरीका 

दूसरा तरीका यह है कि आपको ₹500 की एमपी ऑनलाइन में क्रेडिट दी जाएगी , जिसका उपयोग आप अगली भर्ती जब कभी एमपी ऑनलाइन से भरेगे तब कर पाएंगे। 

Popular posts from this blog

Govt shiksha ( bed ) mahavidyalaya Rewa 2022

शासकीय शिक्षा महाविद्यालय रीवा ( shaskiya Shiksha Mahavidyalaya Rewa ) सम्मिलित जिले - रीवा, सतना, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, सीधी, सिंगरौली महाविद्यालय के प्राचार्य  - डॉ आर एन पटेल,  प्राध्यापक   - डॉ पी एन मिश्र, डॉ एस के त्रिपाठी, डॉ. सुनील तिवारी, डॉ नागेंद्र सिंह तिवारी, डॉ कृष्णा सिंह, डॉ दीपा अग्निहोत्री,डॉ अल्पना सिंह गहरवार,श्रीमती गीता पाली वाल,श्री मती माया मिश्र, श्रीमती प्रतिभा शुक्ला,   डॉ हरिश्चंद्र द्विवेदी  LIST OF GOVT BED COLLEGE IN MP 

today's top 10 news

Today's Latest Posts - e4you.in