Skip to main content

CG Patwari Bharti 2022 - छत्तीसगढ़ पटवारी परीक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण अपडेट

CG Patwari exam date 2022 – छत्तीसगढ़ पटवारी भर्ती परीक्षा की तिथि एक बार और बदली गई अब होगी 24 अप्रैल को पटवारी भर्ती परीक्षा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा सचिव, छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, नवा रायपुर, अटल नगर द्वारा प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा (RDP)-2022 का 


Cg Patwari Recruitment Exam Date Sheet 2022 : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा सचिव, छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग नवा रायपुर अटलनगर से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा 2022 का आयोजन 17 अप्रैल 2022 को किया जाना था, किंतु 17 अप्रैल 2022 को ‘‘ईस्टर’’ का पर्व होने के कारण पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा 2022 की परीक्षा तिथि में पुनः संशोधन करते हुए 24 अप्रैल 2022 (पूर्वान्ह) निर्धारित की गई है।


इसी तरह विभिन्न विभागों – (1) छत्तीसगढ़ शासन विधि और विधायी कार्य विभाग, मंत्रालय, अटलनगर रायपुर (2) कार्यालय पंजीयक, सहकारी संस्थाएं, छत्तीसगढ़ रायपुर (3) छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग रायपुर (4) नगर सेना, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं तथा एसडीआरएफ, राज्य मुख्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा प्राप्त प्रस्तावों पर सहायक ग्रेड-3, डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा हेतु 24 अप्रैल 2022 को परीक्षा का आयोजन किया जाना था।


सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर, अटलनगर का पत्र 03 फरवरी 2022 को जारी निर्देश- ‘‘सभी प्रशासकीय विभागों द्वारा डाटा एंट्री ऑपरेटर, स्टेनो टायपिस्ट एवं सहायक ग्रेड-3 पदों के लिए उनके सेवा भरती नियमों में उपरोक्तानुसार शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रावधान संशोधन किए जाएं एवं नियमों में संशोधन हेतु सामान्य प्रशासन विभाग की सहमति मानते हुए अधिसूचना का प्रारूप विधि विभाग से परिमार्जित कराया जाकर राजपत्र में उसका प्रकाशन किया जाए। नियमों में संशोधन उपरांत ही विभागों द्वारा उक्त पदों पर भरती की कार्यवाही की जाए।’’ के पालनार्थ व्यापम द्वारा सहायक ग्रेड-3 डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा 2022 की परीक्षा तिथि की जानकारी बाद में दी जाएगी।

Popular posts from this blog

Govt shiksha ( bed ) mahavidyalaya Rewa 2022

शासकीय शिक्षा महाविद्यालय रीवा ( shaskiya Shiksha Mahavidyalaya Rewa ) सम्मिलित जिले - रीवा, सतना, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, सीधी, सिंगरौली महाविद्यालय के प्राचार्य  - डॉ आर एन पटेल,  प्राध्यापक   - डॉ पी एन मिश्र, डॉ एस के त्रिपाठी, डॉ. सुनील तिवारी, डॉ नागेंद्र सिंह तिवारी, डॉ कृष्णा सिंह, डॉ दीपा अग्निहोत्री,डॉ अल्पना सिंह गहरवार,श्रीमती गीता पाली वाल,श्री मती माया मिश्र, श्रीमती प्रतिभा शुक्ला,   डॉ हरिश्चंद्र द्विवेदी  LIST OF GOVT BED COLLEGE IN MP 

रीवा में 929 का हुआ गैस सिलेंडर - today gas price in Rewa

बहुत दिनों के बाद आखिरकार रीवा में भी गैस सिलेंडर के दाम सभी के लिए 929 रुपए हो गए हैं केंद्र सरकार के द्वारा ₹200 की कमी पूरे देश में की गई है यह कमी आगामी चुनाव 2024 को देखते हुए की गई है।