केन्द्रीय विद्यालय सीधी (म.प्र.) में सत्र 2022-2023 के लिए पूर्णतया अस्थाई, अंशकालिक एवं अनुबंध के आधार पर विभिन्न पदों (प्राथमिक, प्रशिक्षित स्नातक एवं स्नातकोत्तर शिक्षकों, कंप्यूटर, खेल कूद एवं योग प्रशिक्षकों/अनुदेशकों, एजुकेशनल काउन्सलर डॉक्टर, नर्स इत्यादि) की भर्ती 2022
केन्द्रीय विद्यालय सीधी (म.प्र.)-486661
(शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन)
दूरभाष : 07822292428 ईमेल :sithikv09@gmail.com
वेबसाइट: https://sidhi.kvs.ac.in स्कूलकोड: 54124, संबद्धता क्र. 1000066
दिनांक : 11.03.2022
साक्षात्कार सूचना (Walk-in-interview Notice)
|केन्द्रीय विद्यालय सीधी (म.प्र.) में सत्र 2022-2023 के लिए पूर्णतया अस्थाई, अंशकालिक एवं अनुबंध
के आधार पर विभिन्न पदों (प्राथमिक, प्रशिक्षित स्नातक एवं स्नातकोत्तर शिक्षकों, कंप्यूटर, खेल कूद
एवं योग प्रशिक्षकों/अनुदेशकों, एजुकेशनल काउन्सलर डॉक्टर, नर्स इत्यादि) पर होने वाली संभावित
रिक्तियों के विरुद्ध एवं सामान्य चयन हेतु पैनल तैयार किया जाना है। इस हेतु 18 से 65 वर्ष के मध्य
आयु वाले इच्छुक अभ्यर्थी जो केन्द्रीय विद्यालय संगठन के नियमों के तहत आवश्यक योग्यतायें रखते
हों, अपने खर्चे पर समस्त कागजातों की मूल प्रति के साथ उनकी एक सेट स्वप्रमाणित फोटोकापी
एवंएक अद्यतन फोटोग्राफ के साथ दिनांक 24.03.2022 को सुबह 9.00 बजे केन्द्रीय विद्यालय सीधी |
|में साक्षात्कार (Walk-in-interview) हेतु उपस्थित हों। पूर्ण एवं विस्तृत जानकारी के लिए विद्यालय
की वेबसाइट https://sidhi.kvs.ac.in का अवलोकन करें।
नोट:- 1. साक्षात्कार में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए COVID-19 से संबन्धित
समय-समय पर केंद्र सरकार/राज्य सरकार/ स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइंस का
पालन करना अनिवार्य होगा ।