Skip to main content

Lawyers (LLB) Govt and Private Job in India - वकालत की पढ़ाई में नौकरी के अवसर - Job Opportunities in Law (Advocacy) Studies

लेखक: हृदेश तिवारी | 12-02-2022

वकालत की पढ़ाई में सरकारी और प्राइवेट नौकरी के अवसर



वकालत की पढ़ाई हमारे भारत देश के लिए इस समय काफी उपयुक्त है, क्योकि भारत में वकीलों और जजों की कमी है, वकालत की पढ़ाई करने के बाद पूरे देश में नौकरी के अवसर उपलब्ध हैं। हमारे देश के विभिन्न हिस्सों में स्थापित छोटे बड़े न्यायालय तथा पूरे देश में सभी बड़े प्राइवेट सेक्टर में वकीलों की आवश्यकता पड़ती है। देश मे लड़ाई झगड़े हर जगह होते रहते हैं और उनसे निपटारा के लिए सभी को वकीलों की आवश्यकता पड़ती है, इसलिए वकालत का पेशा शुरुआत से ही काफी बेहतर रहा है, और अभी भी बेहतर चल रहा है। 


भारत में जनसंख्या बहुत ही अधिक है वाद विवाद आए दिन होता रहता है, सभी बाद विवादों का निपटारा न्यायालय के द्वारा किया जाता है तथा न्यायालय में वकीलों के माध्यम से केस लड़े जाते हैं । निचली अदालत से लेकर उच्च अदालत तक वकीलों की जरूरत होती है, निचली अदालत में वकीलों को पैसा कम मिलता है लेकिन धीरे-धीरे जब उच्च स्तर के वकील हो जाने पर काफी पैसा कमाते हैं। हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के कई ऐसे वकील हैं जो किसी एक केस के लिए 2 से ₹300000 की फीस चार्ज करते हैं तब आप उनकी महीने की कमाई का अंदाजा लगा सकते हैं। 

[यह भी पढ़ें - प्रमोशन में आरक्षण दिलाने के लिए सरकारी खजाने में से वकीलों पर ₹120000000 खर्च]

हमारे भारत में सबसे अधिक वेतन पाने वाले टॉप 10 वकील -  Highest Paid Lawyers in India

  1. राम जेठमलानी
  2. कपिल सिब्बल
  3. सोली सोराबजी
  4. फली एस नरीमन
  5. मुकुल रोहतगी
  6. अशोक देसाई
  7. सिद्धार्थ लूथरा
  8. सुशील कुमार
  9. शांति भूषण
  10. पिंकी आनंद

भारत में वकालत की पढ़ाई करने के लिए टॉप 5 कॉलेज

  1. नेशनल लॉ स्‍कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU), बेंगलुरु ...
  2. फैकल्‍टी ऑफ लॉ, यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्‍ली, दिल्‍ली ...
  3. नेशनल अकेडमी ऑफ लीगल स्‍टडीज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी (NALSAR), हैदराबाद ...
  4. गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, गांधीनगर ...
  5. सिम्बिओसिस लॉ स्‍कूल, पुणे ...

ऑल इंडिया LLB Govt जॉब लिस्ट 2022

E4YOU.IN में आपको पूरे भारत में एलएलबी की जॉब्स जो प्रकाशित की जाती हैं गवर्नमेंट सेक्टर तथा प्राइवेट सेक्टर दोनों के लिए यहां पर अलग-अलग लिस्ट देखने को मिलेगी...


Name of Post – Total VacanciesGovt Organization NameLast Date
Civil Judges - 219Gujarat High Court02/03/2022
Law OfficersMPSC21/02/2022
Additional General Manager, DGM, Chief Manager & OthersHAL INDIA28/02/2022

Popular posts from this blog

All India Government Job list September 2024

All India job alert September 2024 India Post GDS Vacancy 2024: भारतीय डाक विभाग द्वारा 44228 ग्रामीण डाक सेवक पदों पर निकली भर्ती! India Post GDS Vacancy 2024 का नोटिफिकेशन  भारतीय डाक विभाग द्वारा ग्रामीण डाक सेवक के पदो पर जारी  कर दिया गया है। नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के आधार पर इस बार इंडिया पोस्ट जीडीएस वैकेंसी ग्रामीण डाक सेवक के  44228 पदो पर आयोजित  होगी। डाक सेवक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जल्दी शुरू की जाएगी। ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2024  का पूर्ण नोटिफिकेशन 15 जुलाई 2024 को ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। डाक सेवक के रूप में करियर बनाने वालों के लिए बड़ी अपडेट के साथ खुशखबरी आ चुकी है। ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए  Online Apply, Last Date, Eligibility Criteria  की संपूर्ण जानकारी यहां पर दी गई है। अन्य जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन को भी देख सकते हैं। UP 10th Pass Vacancy UP 12th Pass Vacancy UP Graduate Vacancy UP Post Graduate Vacancy India Post GDS Bharti 2024 विभाग का नाम भारतीय डाक विभाग पद का नाम जीडीएस कुल पद 44228 सैलरी विभागीय नोटिफिकेशन देखें आव

Govt shiksha ( bed ) mahavidyalaya Rewa 2022

शासकीय शिक्षा महाविद्यालय रीवा ( shaskiya Shiksha Mahavidyalaya Rewa ) सम्मिलित जिले - रीवा, सतना, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, सीधी, सिंगरौली महाविद्यालय के प्राचार्य  - डॉ आर एन पटेल,  प्राध्यापक   - डॉ पी एन मिश्र, डॉ एस के त्रिपाठी, डॉ. सुनील तिवारी, डॉ नागेंद्र सिंह तिवारी, डॉ कृष्णा सिंह, डॉ दीपा अग्निहोत्री,डॉ अल्पना सिंह गहरवार,श्रीमती गीता पाली वाल,श्री मती माया मिश्र, श्रीमती प्रतिभा शुक्ला,   डॉ हरिश्चंद्र द्विवेदी  LIST OF GOVT BED COLLEGE IN MP