Skip to main content

Utkarsh Small Finance Bank मे क्रेडिट ऑफिसर । रिलेशनशिप ऑफिसर । सेल्स एग्जीक्यूटिव की भर्ती - Feb 2022

 Utkarsh Small Finance Bank मे क्रेडिट ऑफिसर । रिलेशनशिप ऑफिसर । सेल्स एग्जीक्यूटिव की भर्ती की जा जाही है 

इंटरमीडिएट एवं स्नातकों हेतु विशेष बैंकिंग भर्ती

  1. क्रेडिट ऑफिसर । रिलेशनशिप ऑफिसर । सेल्स एग्जीक्यूटिव
  2. कस्टमर सर्विस ऑफिसर
  3. सीधे लिखित परीक्षा व इंटरव्यू
  4. (प्रातः 9.30 से प्रातः 10.30 बजे तक)
  5. पात्रता : आयु 18 से 28 वर्ष
  6. कृपया बायोडेटा व फोटो साथ लेकर जाएं 

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक एक Scheduled Commercial Bank है जिसका प्रधान कार्यालय वाराणसी में है तथा इसकी 16 राज्यों एवं 2 केन्द्र शाषित प्रदेशों में 550 से अधिक बैंकिंग शाखायें हैं, जो कि सभी प्रकार की बैंकिंग सेवायें प्रदान कर रही है। बैंकिंग संचालन हेतु देश के 16 राज्यों में ऊज उम्मीदवारों की आवश्यकता है।


LOCATIONS INTERVIEW DATE ADDRESS

Chhindawara

Ward No. 7 Circular Road, Near TV tower, Opposite Ray Homyo, Chhindwara, Madhya Pradesh - 480001

Jabalpur

19.02.2022

Near Central Bank, House No.398, Indra Gandhi Ward, Goaula Chawk, Jabalpur, Madhya Pradesh - 482003

Betul

| ItarsiRoad near Government ITI Bhagyashree Complex Patel ward Betul - 460001

नोट : सभी पदों हेतु 3 महीनों का On-Job प्रशिक्षण एवं 6 महीनों की सफल प्रोबेशनरी अवधि अनिवार्य है इसके उपरान्त ही नौकरी स्थायी होगी।

वेतन के अलावा अन्य सुविधाएं (पद की पात्रता एवं समसामयिक निमानुसार -

पी.एफ., ग्रेच्युटी, ईएसआईसी, बीमा (दुर्घटना/स्वास्थ्य/टर्म), भत्ते (ट्रेनिंग व ईंधन), कार्य आधारित प्रोत्साहन राशि।

*भर्ती के समय उम्मीदवार की आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

नोट : उत्कर्ष किसी भी उम्मीदवार से भर्ती हेतु किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लेता है।

आवश्यक डॉक्यूमेंट-रिज्यूिम,आधारकार्ड,पैनकार्ड,पासर्पोट फोटो, रोजगार पंजीयन

Contact:-7247754062,8103455912,7620603292

नोट: हम नियमित आधार पर विभिन्न पदों के लिए भर्ती कर रहे हैं। भर्ती संबंधित अन्य स्थान एवं विस्तृत जानकारी हेतु कृप्या हमारी वेबसाइट www.utkarsh.bank पर जायें।

पंजीकृत कार्यालय : उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, S-24/1-2, प्रथम तल, महावीर नगर, अर्दली बाज़ार, महावीर मंदिर के पास

वाराणसी, उत्तर प्रदेश, भारत, पिन - 221002 



Popular posts from this blog

Govt shiksha ( bed ) mahavidyalaya Rewa 2022

शासकीय शिक्षा महाविद्यालय रीवा ( shaskiya Shiksha Mahavidyalaya Rewa ) सम्मिलित जिले - रीवा, सतना, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, सीधी, सिंगरौली महाविद्यालय के प्राचार्य  - डॉ आर एन पटेल,  प्राध्यापक   - डॉ पी एन मिश्र, डॉ एस के त्रिपाठी, डॉ. सुनील तिवारी, डॉ नागेंद्र सिंह तिवारी, डॉ कृष्णा सिंह, डॉ दीपा अग्निहोत्री,डॉ अल्पना सिंह गहरवार,श्रीमती गीता पाली वाल,श्री मती माया मिश्र, श्रीमती प्रतिभा शुक्ला,   डॉ हरिश्चंद्र द्विवेदी  LIST OF GOVT BED COLLEGE IN MP 

रीवा में 929 का हुआ गैस सिलेंडर - today gas price in Rewa

बहुत दिनों के बाद आखिरकार रीवा में भी गैस सिलेंडर के दाम सभी के लिए 929 रुपए हो गए हैं केंद्र सरकार के द्वारा ₹200 की कमी पूरे देश में की गई है यह कमी आगामी चुनाव 2024 को देखते हुए की गई है।