Skip to main content

General Knowledge of Himachal Pradesh in Hindi - हिमाचल प्रदेश का सामान्य ज्ञान 2022

Download Post As PDF
General Knowledge of Himachal Pradesh in Hindi

वर्तमान में हिमाचल प्रदेश का इतिहास इस प्रकार है :

  1. 15 अप्रैल 1948 की हिमाचल प्रदेश चीफ़ कमिश्नर के राज्यों के रूप में अस्तित्व में आया I
  2. भारतीय संविधान लागू होने के साथ 26 जनवरी 1950 को हिमाचल प्रदेश 'ग' श्रेणी का राज्य बन गया I
  3. 1 जुलाई 1954 को बिलासपुर हिमाचल प्रदेश में शामिल हुआ I
  4. हिमाचल प्रदेश, 1 जुलाई 1956 में केंद्रशासित प्रदेश बना I
  5. 1 नवंबर 1966 को काँगड़ा और पंजाब के अन्य पहाड़ी इलाकों को हिमाचल में मिला दिया गया लेकिन इसका स्वरूप केंद्रशासित प्रदेश का ही रहा I
  6. संसद द्वारा दिसम्बर 1970 को हिमाचल प्रदेश राज्य अधिनियम पास किया गया तथा नया राज्य 25 जनवरी 1971 को अस्तित्व में आया I इस तरह हिमाचल प्रदेश भारतीय गणराज्य का 18 वां राज्य बना I
  7. तब से लेकर आज तक हिमाचल प्रदेश ने एक लम्बी यात्रा तय की है I इस प्रदेश ने अनेकों सरकारें देखी है जिसने राज्य को आर्थिक निर्भरता की ओर अग्रसर किया है I
  8. अक्षांश:30⁰ 22' 40" न से 33⁰ 12' 40" न
    देशांतर:75⁰ 45' 55" इ से 79⁰ 04' 20" इ
    ऊंचाई(समुद्र तल से):350 मी से 6975 तक
    जनसंख्या(2011 जनगणना):68,64,602 व्यक्ति
          पुरुष:34,81,873
          महिलाएं:33,82,729
    भौगोलिक क्षेत्र (2011):55,673 वर्ग कि.मी.
    घनत्व(प्रति वर्ग किमी)(2011):123
    1000 पुरुषों के मुकाबले महिलाएं(2011):972
    जन्म दर(प्रति 1000):22.1
    मृत्यु दर(प्रति 1000):7.2
 ---------------------------------------------------------------------
राज्य की राजधानी:
शिमला
 जिलों की संख्या:12
 तहसीलों की संख्या:169
 मण्डलों की संख्या:3
 उप-मण्डलों की संख्या:71
 पुलिस थानों की संख्या:129
 ब्लाकों की संख्या:78
 शहरी स्थानीय निकायों की संख्या:54
 ग्राम पंचायतों की संख्या:3226
 गांवों की संख्या:20690
 कस्बों की संख्या:59
 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या: 
       लोक सभा:4
       राज्यसभा:3
 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या:68
----------------------------------------------------------------------------------------
वन आवरण [1996-97]
 सुरक्षित वन क्षेत्र:1897.87 वर्ग कि.मी.
 संरक्षित वन क्षेत्र:33129.7 वर्ग कि.मी.
 अवर्गीकृत क्षेत्र:886.23 वर्ग कि.मी.
 अन्य वन क्षेत्र:369.49 वर्ग कि.मी.
 वन विभाग के नियन्त्रण रहित वन:749.58 वर्ग कि.मी.
 वन्यजीव अभयारण्य की संख्या:30
-------------------------------------------------------------------------
साक्षरता [2011]:82.80 %
पुरुष:89.53 %
महिलाएं:75.93 %
कुल गांवों में बिजली:100 %
स्वास्थ्य संस्थाएं:3919
सड़कें:36049 कि. मी.
खाद्यान उत्पादन:1619 मीट्रिक टन
फलों का उत्पादन:928787 टन
-----------------------------------------------------------------------------
राज्य पशु:बर्फानी तेंदुआ
राज्य पक्षी:जुजुराना
राज्य फूल:गुलाबी बुरुंश
राज्य भाषा:हिंदी, स्थानीय बोलियाँ
मुख्य नदियाँ:सतलुज, व्यास, रावी, पार्वती
मुख्य झीलें:रेणुका, रिवालसर, खाजिआर, डल, व्यास कुंड, भृगु पराशर, मणिमहेश, चंद्रताल, सुरजताल, सिरलोसर गोविन्दसागर, नाको
--------------------------------------------------------------------------------------

Popular posts from this blog

Govt shiksha ( bed ) mahavidyalaya Rewa 2022

शासकीय शिक्षा महाविद्यालय रीवा ( shaskiya Shiksha Mahavidyalaya Rewa ) सम्मिलित जिले - रीवा, सतना, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, सीधी, सिंगरौली महाविद्यालय के प्राचार्य  - डॉ आर एन पटेल,  प्राध्यापक   - डॉ पी एन मिश्र, डॉ एस के त्रिपाठी, डॉ. सुनील तिवारी, डॉ नागेंद्र सिंह तिवारी, डॉ कृष्णा सिंह, डॉ दीपा अग्निहोत्री,डॉ अल्पना सिंह गहरवार,श्रीमती गीता पाली वाल,श्री मती माया मिश्र, श्रीमती प्रतिभा शुक्ला,   डॉ हरिश्चंद्र द्विवेदी  LIST OF GOVT BED COLLEGE IN MP 

रीवा में 929 का हुआ गैस सिलेंडर - today gas price in Rewa

बहुत दिनों के बाद आखिरकार रीवा में भी गैस सिलेंडर के दाम सभी के लिए 929 रुपए हो गए हैं केंद्र सरकार के द्वारा ₹200 की कमी पूरे देश में की गई है यह कमी आगामी चुनाव 2024 को देखते हुए की गई है।