Skip to main content

मध्य प्रदेश आगर मालवा जिले का सामान्य ज्ञान

मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर

प्रश्न - आगर मालवा जिले का वर्तमान कलेक्टर 2022 में कौन हैं
उत्तर - आगर मालवा 2022 के वर्तमान कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा जी हैं
-----------------------------
प्रश्न - आगर मालवा जिले में प्रमुख सरकारी कॉलेज कितने हैं
उत्तर - आगर मालवा जिले के प्रमुख कॉलेज - Govt. Nehru PG College / Govt. College Nalkheda
           Govt College Susner

प्रश्न - आगर मालवा में कितनी तहसील हैं 
उत्तर -आगर मालवा जिले में चार तहसील  है 
प्रश्न - आगर मालवा में कितनी जनपद पंचायत हैं 
उत्तर -आगर मालवा जिले में चार चार जनपद पंचायत  है 
प्रश्न - आगर मालवा में कितने पुलिस स्टेशन हैं 
उत्तर -आगर मालवा जिले में 10 पुलिस स्टेशन है
प्रश्न - आगर मालवा में कितने गांव हैं
उत्तर -आगर मालवा जिले में कुल 513 गांव हैं।

आगर मालवा दो मुख्य बिन्दु 

  • आगर मालवा जिले में लगभग सभी बड़े बैंक मौजूद है यहां पर कुल 17 बड़े बैंक मौजूद हैं
  • आगर मालवा जिले में एक नवोदय विद्यालय भी है जिसका नाम Jawahar Navodaya Vidyalaya, Susner है

आगर मालवा जिले में घूमने योग्य निम्न स्थान हैं

Kewada Swami Bhairavnath Temple
केवड़ा स्वामी भैरवनाथ मंदिर
वर्ग  ऐतिहासिक
आगर के प्रसिद्ध मोटासागर तालाब पर सरकारी पशु प्रजनन फार्म आगर के पास केवड़ा स्वामी भैरवनाथ मंदिर है।

----------------------------- 

मंशापूर्ण गणपति चिपिया गोशारी (आगर)
वर्ग  प्राकृतिक / दर्शनीय सौंदर्य
आगर से 8 किलोमीटर की दूरी पर बडोद रोड पर श्री गणेश गोशी चीपा वही है, वह है सुंदर मंदिर

----------------------------

बैजनाथ महादेव मंदिर, आगर मालवा
वर्ग  ऐतिहासिक
बैजनाथ महादेव मंदिर आगर-मालवा जिले के सुसनेर रोड (उज्जैन-कोटा रोड राष्ट्रीय राजमार्ग 27) पर स्थित है। बैजनाथ महादेव।

---------------------------

बगलामुखी माता मंदिर, नलखेड़ा
वर्ग  ऐतिहासिक
मध्य प्रदेश में यह मंदिर आगर जिले की तहसील नलखेड़ा में लखुंदर नदी के तट पर स्थित है..

---------------------------

मोतीसागर तालाब (बड़ा तालाब)
वर्ग  ऐतिहासिक, प्राकृतिक / दर्शनीय सौंदर्य
आगर के मोतीसागर शिखर की खुदाई 1052 में अभय राम बंजारा ने की थी। 

-----------------------------

सोमेश्वर महादेव मंदिर
वर्ग  ऐतिहासिक
आगर जिले के उज्जैन रोड पर गांव तानोदिया से गुंडाकलां रोड पर गोकुल गांव गांव के पास है

---------------------------------

माँ तुलजा भवानी
वर्ग  ऐतिहासिक
आगर शहर से 2 किमी पूर्व की दूरी पर स्थित माँ तुलजा भवानी का प्राचीन मंदिर।

-----------------------------

पचेती माता मंदिर
वर्ग  ऐतिहासिक
प्राचीन काल में ये प्राचीन मूर्तियां घने जंगल में अमर थीं, धीरे-धीरे लोग यहां आने लगे।

---------------------------------

चौसठ योगिनी माता मंदिर
वर्ग  प्राकृतिक / दर्शनीय सौंदर्य
आगर नगर से नलखेड़ा रोड पर गांव सुइगांव से 1 किमी और मुख्य सड़क से 1 किमी



Popular posts from this blog

All India Government Job list September 2024

All India job alert September 2024 India Post GDS Vacancy 2024: भारतीय डाक विभाग द्वारा 44228 ग्रामीण डाक सेवक पदों पर निकली भर्ती! India Post GDS Vacancy 2024 का नोटिफिकेशन  भारतीय डाक विभाग द्वारा ग्रामीण डाक सेवक के पदो पर जारी  कर दिया गया है। नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के आधार पर इस बार इंडिया पोस्ट जीडीएस वैकेंसी ग्रामीण डाक सेवक के  44228 पदो पर आयोजित  होगी। डाक सेवक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जल्दी शुरू की जाएगी। ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2024  का पूर्ण नोटिफिकेशन 15 जुलाई 2024 को ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। डाक सेवक के रूप में करियर बनाने वालों के लिए बड़ी अपडेट के साथ खुशखबरी आ चुकी है। ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए  Online Apply, Last Date, Eligibility Criteria  की संपूर्ण जानकारी यहां पर दी गई है। अन्य जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन को भी देख सकते हैं। UP 10th Pass Vacancy UP 12th Pass Vacancy UP Graduate Vacancy UP Post Graduate Vacancy India Post GDS Bharti 2024 विभाग का नाम भारतीय डाक विभाग पद का नाम जीडीएस कुल पद 44228 सैलरी विभागीय नोटिफिकेशन देखें आव

Govt shiksha ( bed ) mahavidyalaya Rewa 2022

शासकीय शिक्षा महाविद्यालय रीवा ( shaskiya Shiksha Mahavidyalaya Rewa ) सम्मिलित जिले - रीवा, सतना, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, सीधी, सिंगरौली महाविद्यालय के प्राचार्य  - डॉ आर एन पटेल,  प्राध्यापक   - डॉ पी एन मिश्र, डॉ एस के त्रिपाठी, डॉ. सुनील तिवारी, डॉ नागेंद्र सिंह तिवारी, डॉ कृष्णा सिंह, डॉ दीपा अग्निहोत्री,डॉ अल्पना सिंह गहरवार,श्रीमती गीता पाली वाल,श्री मती माया मिश्र, श्रीमती प्रतिभा शुक्ला,   डॉ हरिश्चंद्र द्विवेदी  LIST OF GOVT BED COLLEGE IN MP