Skip to main content

MP ITI ADMISSION 2023

 Mp की आईटीआई में प्रवेश प्रारंभ - ITI ADMISSION 2023


• अगस्त 2023 से नये सत्र में शासकीय एवं निजी आईटीआई में प्रवेश की प्रक्रिया www.dsd.mp.gov.in के माध्यम से प्रारंभ।


• समस्त आवेदकों को रजिस्ट्रेशन तथा च्वाइस फिलिंग करना अनिवार्य ।


• दसवीं पश्चात आईटीआई में 2 वर्षीय पाठ्यक्रम उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी म.प्र. राज्य ओपन स्कूल / माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा 12वीं समकक्षता योजना में 5564 से अधिक प्रशिक्षणार्थियों द्वारा लाभ लिया गया है।

ड्यूल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग (DST) के अंतर्गत प्रशिक्षण के साथ-साथ उद्योगों में भी कार्य करने का अनुभव।


• रोज़गार के सुनहरे अवसर प्रतिष्ठित उद्योगों में प्राप्त करें, जैसे- मारुति/ट्राइडेंट लि./व्ही.ई. कमर्शियल लि. / म.प्र. सहकारी दुग्ध संघ आदि के साथ एमओयू


• World Skills Competition में इंटरनेशनल लेवल पर प्रतियोगिता में सम्मिलित होने का अवसर

 प्रवेश विवरण एवं अन्य जानकारी

Popular posts from this blog

Govt shiksha ( bed ) mahavidyalaya Rewa 2022

शासकीय शिक्षा महाविद्यालय रीवा ( shaskiya Shiksha Mahavidyalaya Rewa ) सम्मिलित जिले - रीवा, सतना, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, सीधी, सिंगरौली महाविद्यालय के प्राचार्य  - डॉ आर एन पटेल,  प्राध्यापक   - डॉ पी एन मिश्र, डॉ एस के त्रिपाठी, डॉ. सुनील तिवारी, डॉ नागेंद्र सिंह तिवारी, डॉ कृष्णा सिंह, डॉ दीपा अग्निहोत्री,डॉ अल्पना सिंह गहरवार,श्रीमती गीता पाली वाल,श्री मती माया मिश्र, श्रीमती प्रतिभा शुक्ला,   डॉ हरिश्चंद्र द्विवेदी  LIST OF GOVT BED COLLEGE IN MP 

रीवा में 929 का हुआ गैस सिलेंडर - today gas price in Rewa

बहुत दिनों के बाद आखिरकार रीवा में भी गैस सिलेंडर के दाम सभी के लिए 929 रुपए हो गए हैं केंद्र सरकार के द्वारा ₹200 की कमी पूरे देश में की गई है यह कमी आगामी चुनाव 2024 को देखते हुए की गई है।