Skip to main content

cbse के स्टूडेंट को नहीं मिल रहा mp cm rise school में एडमिशन

CBSE बोर्ड 10th का रिजल्ट लेट आने के कारण एमपी cm rise स्कूल सीबीएसई बोर्ड के स्टूडेंट्स को एडमिशन नहीं दे रहे हैं, सीएम rise स्कूलों का कहना है कि हमें सीबीएसई बोर्ड के विद्यार्थियों का एडमिशन लेने के लिए कोई गाइडलाइन प्राप्त नहीं हुई है।

Jin schoolon ko CM Rise school ka darja Diya gaya hai vah school adhyapakon ki uplabdhta ko lekar apne aap mein hi pareshan Hain.



मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से भी सीबीएससी के स्टूडेंट को कक्षा 11 में प्रवेश के लिए कोई गाइडलाइन नहीं उपलब्ध कराई गई है।

वैसे भी सीबीएसई बोर्ड के स्टूडेंट एमपी बोर्ड में कम ही प्रवेश लेते हैं लेकिन इस बार cm rise नाम के कारण कुछ स्टूडेंट में मन बनाया था लेकिन उन विद्यार्थियों को प्रवेश ना मिलने के कारण अब वह निराश हैं।

एमपी govt ने सरकारी स्कूल को सीएम राइस बनाने की घोषणा तो कर दी लेकिन सरकार का यह सपना दूर ही दिखाई दे रहा है।

सीबीएसई बोर्ड के स्टूडेंट 11th में एमपी cm rise स्कूल में प्रवेश पाने के लिए क्या करें 

सरकार के तरफ से सीबीएसई स्टूडेंट्स के एडमिशन के लिए कोई गाइडलाइन ना होने के कारण यदि स्टूडेंट सरकार से पूछना चाहते हैं कि ऐसा क्यों किया गया है इसके लिए वह अपने जिला कलेक्टर के पास अपनी अर्जी लगा सकते हैं तथा सरकार के शिक्षा विभाग को भी एप्लीकेशन के माध्यम से पूछा जा सकता है कि आखिर शिवराज स्कूल के प्रवेश प्रक्रिया में सीबीएससी के विद्यार्थियों को ध्यान में क्यों नहीं रखा गया।

Popular posts from this blog

All India Government Job list September 2024

All India job alert September 2024 India Post GDS Vacancy 2024: भारतीय डाक विभाग द्वारा 44228 ग्रामीण डाक सेवक पदों पर निकली भर्ती! India Post GDS Vacancy 2024 का नोटिफिकेशन  भारतीय डाक विभाग द्वारा ग्रामीण डाक सेवक के पदो पर जारी  कर दिया गया है। नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के आधार पर इस बार इंडिया पोस्ट जीडीएस वैकेंसी ग्रामीण डाक सेवक के  44228 पदो पर आयोजित  होगी। डाक सेवक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जल्दी शुरू की जाएगी। ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2024  का पूर्ण नोटिफिकेशन 15 जुलाई 2024 को ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। डाक सेवक के रूप में करियर बनाने वालों के लिए बड़ी अपडेट के साथ खुशखबरी आ चुकी है। ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए  Online Apply, Last Date, Eligibility Criteria  की संपूर्ण जानकारी यहां पर दी गई है। अन्य जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन को भी देख सकते हैं। UP 10th Pass Vacancy UP 12th Pass Vacancy UP Graduate Vacancy UP Post Graduate Vacancy India Post GDS Bharti 2024 विभाग का नाम भारतीय डाक विभाग पद का नाम जीडीएस कुल पद 44228 सैलरी विभागीय नोटिफिकेशन देखें आव

Govt shiksha ( bed ) mahavidyalaya Rewa 2022

शासकीय शिक्षा महाविद्यालय रीवा ( shaskiya Shiksha Mahavidyalaya Rewa ) सम्मिलित जिले - रीवा, सतना, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, सीधी, सिंगरौली महाविद्यालय के प्राचार्य  - डॉ आर एन पटेल,  प्राध्यापक   - डॉ पी एन मिश्र, डॉ एस के त्रिपाठी, डॉ. सुनील तिवारी, डॉ नागेंद्र सिंह तिवारी, डॉ कृष्णा सिंह, डॉ दीपा अग्निहोत्री,डॉ अल्पना सिंह गहरवार,श्रीमती गीता पाली वाल,श्री मती माया मिश्र, श्रीमती प्रतिभा शुक्ला,   डॉ हरिश्चंद्र द्विवेदी  LIST OF GOVT BED COLLEGE IN MP