Skip to main content

Peon, Mali, Ayah, Safaiwala, Bharti 2022 - 8th Pass Jobs in Mp

आठवी पास के लिए एमपी मे Peon, Mali, Ayah, Safaiwala, Bharti 2022

छावनी परिषद जबलपुर मध्य प्रदेश में प्यून, माली, आया, सफाईवाला, भर्ती 2022 का विज्ञापन
Peon, Mali, Ayah, Safaiwala, Bharti 2022 - MP

छावनी परिषद जबलपुर मध्य प्रदेश में प्यून, माली, आया, सफाईवाला, भर्ती 2022 का विज्ञापन जारी किया गया है पूरा विज्ञापन आप नीचे दिए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। 

Download PDF

छावनी परिषद जबलपुर मध्य प्रदेश भर्ती संबंधी नियम : 

1.छावनी परिषद् जबलपुर एक स्वशासी निकाय होकर भारत सरकार रक्षा मंत्रालय के
अधीन होकर छावनी परिषद् कर्मचारियों की सेवाऐं छावनी अधिनियम 2006 एवं छावनी
परिषद् कर्मचारी सेवा नियम 2021 के अन्तर्गत संचालित होती है। वेतन व भत्ते मध्य
प्रदेश राज्य सरकार के कर्मचारियों के अनुसार होकर तथा पेंशन केन्द्रीय न्यू पेंशन स्कीम
(NPS) के नियमों के अधीन रहेगी । सभी नियुक्तियां स्थायी होकर 2 वर्ष की परिवीक्षा
अवधि पर रहेगी ।
अभ्यर्थी की आयु दिनांक 08.01.2023 को सामान्य वर्ग के लिये 21 से 30 वर्ष, अन्य
पिछड़ा वर्ग के लिए 21 से 33 और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 21 से
35 वर्ष के मध्य होनी चाहिये । अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति,
EWS का प्रमाण-पत्र अनुविभागीय अधिकारी / दण्डाधिकारी
(Sub-divisional
Officer/Magistrate) स्तर के अधिकारी तथा EWS का प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी
संलग्न करना आवश्यक है । छावनी परिषद् जबलपुर में कार्यरत कर्मचारियों का आवेदन
करने की दशा में आयु सीमा में छूट रहेगी । शारीरिक निशक्त आवेदकों को वर्ग अनुसार
आयु सीमा व छूट लागू रहेगी । आवेदकों द्वारा प्रस्तुत समस्त प्रमाण पत्र जांच के अधीन
रहेंगे इस संबंध में किसी भी प्रकार की जांच कार्यालय द्वारा आवश्यकतानुसार करवाई की
2.
छावनी परिषद् जबलपुर एक स्वशासी निकाय होकर भारत सरकार रक्षा मंत्रालय के
अधीन होकर छावनी परिषद् कर्मचारियों की सेवाऐं छावनी अधिनियम 2006 एवं छावनी
परिषद् कर्मचारी सेवा नियम 2021 के अन्तर्गत संचालित होती है। वेतन व भत्ते मध्य
प्रदेश राज्य सरकार के कर्मचारियों के अनुसार होकर तथा पेंशन केन्द्रीय न्यू पेंशन स्कीम
(NPS) के नियमों के अधीन रहेगी । सभी नियुक्तियां स्थायी होकर 2 वर्ष की परिवीक्षा
अवधि पर रहेगी ।
अभ्यर्थी की आयु दिनांक 08.01.2023 को सामान्य वर्ग के लिये 21 से 30 वर्ष, अन्य
पिछड़ा वर्ग के लिए 21 से 33 और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 21 से
35 वर्ष के मध्य होनी चाहिये । अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति,
EWS का प्रमाण-पत्र अनुविभागीय अधिकारी / दण्डाधिकारी
(Sub-divisional
Officer/Magistrate) स्तर के अधिकारी तथा EWS का प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी
संलग्न करना आवश्यक है । छावनी परिषद् जबलपुर में कार्यरत कर्मचारियों का आवेदन
करने की दशा में आयु सीमा में छूट रहेगी । शारीरिक निशक्त आवेदकों को वर्ग अनुसार
आयु सीमा व छूट लागू रहेगी । आवेदकों द्वारा प्रस्तुत समस्त प्रमाण पत्र जांच के अधीन
रहेंगे इस संबंध में किसी भी प्रकार की जांच कार्यालय द्वारा आवश्यकतानुसार करवाई की
जा सकती है । प्रमाण पत्र जांच के अधीन नियुक्ति प्रस्ताव जारी किया जा सकता है
किन्तु प्रमाण पत्र असत्य पाये जाने पर बगैर किसी भी प्रक्रिया के नियुक्त प्रस्ताव को
निरस्त किया जा सकता है ।
3. अभ्यर्थीयों की जानकारी हेतू यह रोजगार सूचना विभिन्न समाचार पत्रों तथा छावनी
परिषद् जबलपुर की वेबसाईट पर प्रकाशित की जा रही । अभ्यर्थीयों द्वारा अपने आवेदन
दिनांक 19.12.2022 से दिनांक 08.01.2023 तक http://www.mponline.gov.in पर
ऑनलाईन भरे जा सकते है । ऑनलाईन के अलावा अन्य किसी माध्यम से आवेदन पत्र
स्वीकार नहीं किये जाऐगें ।
4. अभ्यर्थीयों के लिए निम्नलिखित दिनाकों में परीक्षा आयोजित करना संभावित है,
जिसका विवरण निम्नानुसार है :-
क. सं
पद का नाम
1
Assistant Teacher
2
Junior Clerk and Peon
3
Sanitary Inspector
संभावित परीक्षा दिनांक
29.01.2023
05.02.2023
12.02.2023
4
Electrician, Pipe Fitter, Ayah and Motor 26.02.2023
Pump Attendant
5
Chowkidar and Mali
19.02.2023
परीक्षा दिनांक में परिवर्तन करने का एकमात्र अधिकार मुख्य अधिशासी अधिकारी,
छावनी परिषद् जबलपुर का रहेगा । सफाईवाला पद की परीक्षा दिनांक आवेदकों को बाद
में सूचित की जायेगी ।
5. सरकारी प्रतिष्ठानों / सार्वजनिक क्षेत्र प्रतिष्ठानों, स्वायत्त निकायों में सेवारत्
उम्मीदवारों को अपने आवेदन के साथ विभाग प्रमुख का आनाप्ति प्रमाणत्र - पत्र जो इस
रोजगार सूचना के बाद की दिनांक में जारी किया गया हो जिसमें आवेदक का पूर्ण नाम,
विभाग में दर्ज स्थाई / अस्थाई पता, पद वेतनमान नियुक्ति दिनांक एवं आवेदित पद पर
चयन होने की दशा में कितनी समयावधि में कार्यमुक्त किया जावेगा सहित कार्यानुभव का
स्पष्ट उल्लेख हो की स्वप्रमाणित प्रतिलिपि संलग्न कर http://www.mponline.gov.in पर
आवेदन करना आवश्यक है।
6. उपयुक्त पाये गये आवेदकों को आयोजित परीक्षाओं के संबंध में जानकारी
http://www.mponline.gov.in के माध्यम से ही प्रदान की जावेगी । मुख्य परीक्षा केन्द्र
जबलपुर जिला रहेगा । आवश्यकतानुसार परीक्षा केन्द्र अन्य स्थानों पर भी बनाये जा
सकते है । जिन्हें निर्धारित करने का एकमात्र अधिकार मुख्य अधिशासी अधिकारी, छावनी
परिषद् जबलपुर का रहेगा ।

Popular posts from this blog

All India Government Job list September 2024

All India job alert September 2024 India Post GDS Vacancy 2024: भारतीय डाक विभाग द्वारा 44228 ग्रामीण डाक सेवक पदों पर निकली भर्ती! India Post GDS Vacancy 2024 का नोटिफिकेशन  भारतीय डाक विभाग द्वारा ग्रामीण डाक सेवक के पदो पर जारी  कर दिया गया है। नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के आधार पर इस बार इंडिया पोस्ट जीडीएस वैकेंसी ग्रामीण डाक सेवक के  44228 पदो पर आयोजित  होगी। डाक सेवक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जल्दी शुरू की जाएगी। ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2024  का पूर्ण नोटिफिकेशन 15 जुलाई 2024 को ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। डाक सेवक के रूप में करियर बनाने वालों के लिए बड़ी अपडेट के साथ खुशखबरी आ चुकी है। ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए  Online Apply, Last Date, Eligibility Criteria  की संपूर्ण जानकारी यहां पर दी गई है। अन्य जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन को भी देख सकते हैं। UP 10th Pass Vacancy UP 12th Pass Vacancy UP Graduate Vacancy UP Post Graduate Vacancy India Post GDS Bharti 2024 विभाग का नाम भारतीय डाक विभाग पद का नाम जीडीएस कुल पद 44228 सैलरी विभागीय नोटिफिकेशन देखें आव

Govt shiksha ( bed ) mahavidyalaya Rewa 2022

शासकीय शिक्षा महाविद्यालय रीवा ( shaskiya Shiksha Mahavidyalaya Rewa ) सम्मिलित जिले - रीवा, सतना, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, सीधी, सिंगरौली महाविद्यालय के प्राचार्य  - डॉ आर एन पटेल,  प्राध्यापक   - डॉ पी एन मिश्र, डॉ एस के त्रिपाठी, डॉ. सुनील तिवारी, डॉ नागेंद्र सिंह तिवारी, डॉ कृष्णा सिंह, डॉ दीपा अग्निहोत्री,डॉ अल्पना सिंह गहरवार,श्रीमती गीता पाली वाल,श्री मती माया मिश्र, श्रीमती प्रतिभा शुक्ला,   डॉ हरिश्चंद्र द्विवेदी  LIST OF GOVT BED COLLEGE IN MP