MP CM Rise स्कूल में इस साल से दौड़ेगी बसे, इन सरकारी स्कूलों में नर्सरी एलकेजी यूकेजी कक्षाएं भी होगी संचालित
रीवा की सीएम राइस स्कूलों में नर्सरी एलकेजी यूकेजी की क्लास से भी होगी संचालित केजरीवाल मॉडल के बढ़ते दबाव के कारण सभी बीजेपी शासित राज्यों में सरकारी स्कूलों का स्तर प्राइवेट स्कूलों जैसा करने का प्रयास शुरू कर दिया गया है इसी के तहत रीवा में कुछ सरकारी स्कूलों का उन्नयन किया जा रहा है जिनमें नर्सरी एलकेजी यूकेजी की कक्षाएं भी प्रारंभ की जा रही है तथा इन स्कूलों में बस सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है । रीवा की सीएम राइस स्कूल सीएम राइज स्कूलों में प्रमुख रूप से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या पीके, शासकीय उत्कृष्ट उमावि रायपुर कर्चुलियान, शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय त्योंथर, शासकीय उत्कृष्ट उमावि मऊगंज, शासकीय उत्कृष्ट उमावि सिरमौर, शाउमावि बालक डभौरा, शाउमावि बालक मनगवां, शाउमावि ढेरा, शाउमावि बालक देवतालाब, शाउमावि रघुराजगढ़, शाउमावि कन्या सेमरिया, शाउमावि आरआर द्विवेदी गौरी शामिल हैं। प्राइवेट स्कूलों के तर्ज पर Rewa के सीएम राइस स्कूल में भी दौड़ेंगी बसें Madhya Pradesh सरकार भले ही सीएम राइस स्कूल पूरी तरह तैयार कर पाने में असफल रही है लेकिन इसके बावजूद प्रदेश सर...