रेलवे के टिकट बेचकर लें 25 फीसदी कमीशन - कम्प्यूटरीकृत अनारक्षित टिकट प्रणाली (यूटीएस) द्वारा रेलवे टिकट बेचने का सुनहरा अवसर - उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मण्डल (North Central Railway Prayagraj Division)
North Central Railway Prayagraj Division अनारक्षित टिकट बिक्री करने के लिए स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट (एसटीबीए) रखे जाएंगे। स्टेशन अधीक्षक मणिशंकर मिश्रा ने बताया कि 20 हजार रुपये तक अनारक्षित टिकट बिक्री करने पर एजेंट को 25 प्रतिशत कमीशन मिलेगा। 20 हजार से एक लाख तक बिक्री पर 15 प्रतिशत और एक लाख से ऊपर बिक्री पर पांच प्रतिशत कमीशन मिलेगा। वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज द्वारा भारत के राष्ट्रपति की ओर से प्रयागराज मण्डल के अन्तर्गत विभिन्न 36 शहरों में कम्प्यूटरीकृत अनारक्षित टिकट प्रणाली (यूटीएस) द्वारा अनारक्षित रेल टिकटों को बेचने हेतु जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवक (जे.टी.बी.एस.) के चयन हेतु आवेदन फार्म के साथ संलग्न शर्तों एवं ऐसी शर्त जो समय-समय पर निहित की जायेगी को पूरा करने वाले इच्छुक अभ्यार्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। यह आवेदन पत्र इस सूचना की प्रकाशन की तिथि से प्रारम्भ कर दिनांक 30.06.2022 (दिन मंगलवार) को 11:00 बजे तक प्रत्येक कार्य | दिवस (सोमवार से शुक्रवार) में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक, 30म00, प्रयागराज उप मुख यातायात प्रब...