Skip to main content

MP - राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्यप्रदेश भर्ती - National Health Mission, Madhya Pradesh Recruitment

 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्यप्रदेश

(लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मध्यप्रदेश शासन)
- विज्ञापन:-
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, म0प्र0 के अंतर्गत संविदा आधार पर शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्य/जिला स्तरीय संविदा पदो की
पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित करता है। यह अनुबंध 31 मार्च 2022 तक के लिये होगा, जिसे आगामी वर्षों की वार्षिक कार्ययोजना में स्वीकृत अनुसार
नवीनीकृत किया जा सकेगा।

भर्ती किए जाने वाले पदों के नाम - 

सहायक कार्यक्रम प्रबंधकAssistant program manager
पब्लिक हैल्थ मैनेजरPublic Health Manager
कम्युनिटी प्रोसेस सलाहकारCommunity Process Advisor
एम.आई.एस.डाटा असिसटेन्टMIS.Data Assistant

आवेदन सेम्स लिमिटेड के वेब पोर्टल www.sams.co.in के माध्यम से किया जा सकता है, आवेदन के लिए लिंक दिनांक 20.01.2022 से
उपलब्ध किया जायेगा। ऑन लाईन जमा करने की अतिम तिथि 20.02.2022 है। ऑफ लाईन आवेदन किसी भी स्थिति में मान्य / स्वीकार नही
किया जावेगा। उपरोक्त संविदा रिक्त पदों की नियम पुस्तिका सेम्स लिमिटेड के बेब पोर्टल पर उपलब्ध रहेंगी।
-----------------------------------

मध्य प्रदेश की अन्य भर्ती इन्हें भी देखें



Popular posts from this blog

Govt shiksha ( bed ) mahavidyalaya Rewa 2022

शासकीय शिक्षा महाविद्यालय रीवा ( shaskiya Shiksha Mahavidyalaya Rewa ) सम्मिलित जिले - रीवा, सतना, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, सीधी, सिंगरौली महाविद्यालय के प्राचार्य  - डॉ आर एन पटेल,  प्राध्यापक   - डॉ पी एन मिश्र, डॉ एस के त्रिपाठी, डॉ. सुनील तिवारी, डॉ नागेंद्र सिंह तिवारी, डॉ कृष्णा सिंह, डॉ दीपा अग्निहोत्री,डॉ अल्पना सिंह गहरवार,श्रीमती गीता पाली वाल,श्री मती माया मिश्र, श्रीमती प्रतिभा शुक्ला,   डॉ हरिश्चंद्र द्विवेदी  LIST OF GOVT BED COLLEGE IN MP 

रीवा में 929 का हुआ गैस सिलेंडर - today gas price in Rewa

बहुत दिनों के बाद आखिरकार रीवा में भी गैस सिलेंडर के दाम सभी के लिए 929 रुपए हो गए हैं केंद्र सरकार के द्वारा ₹200 की कमी पूरे देश में की गई है यह कमी आगामी चुनाव 2024 को देखते हुए की गई है।