घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के परिसर में सोलर रूफटॉप संयंत्र की स्थापना हेतु अनुदान एवं प्रक्रिया 1. भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा घरों की छत पर सोलर पैनल लगाकर अपनी बिजली बनाने हेतु रूफटॉप सोलर योजना (Phase-II) चलाई जा रही है जिसके तहत पहले 3 किलोवॉट तक 40 % की अनुदान राशि और उसके बाद 3 किलोवॉट से 10 किलोवॉट के लिए 20 % तक की अनुदान राशि मंत्रालय द्वारा दी जा रही है। यह योजना म. प्र. पू. क्षे. वि. वि. कं. लिमि. द्वारा कम्पनी क्षेत्रांतर्गत क्रियान्वित की जा रही है 2. इच्छुक घरेलू उपभोक्ता "स्मार्ट बिजली ऐप" के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करते हुए सूचीबद्ध वेंडर्स से रूफटॉप सोलर प्लांट लगवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें निर्धारित दर के अनुसार कुल कीमत में से मंत्रालय द्वारा दी जाने वाली अनुदान राशि घटाकर शेष राशि का ही भुगतान वेंडर्स को करना होगा जिसकी प्रक्रिया विद्युत वितरण कंपनी के ऑनलाइन पोर्टल पर दी गई है । घरेलू उपभोक्ताओं को जानकारी दी जाती है कि योजना के तहत लाभ पाने के लिए वे केवल विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा निर्धारित वेंडर से ही रूफटॉप सोलर प्लांट लगवा...