Skip to main content

Posts

Showing posts from 2019

रीवा से गोविंदगढ़ किला

रीवा से गोविंदगढ़ जाने के लिए मुख्य रूप से दो रास्ते हैं एक रास्ता जो रीवा न्यू बस स्टैंड से शुरू होकर pts , सिलपरा होते हुए लगभग 22 किलोमीटर की दूरी पर पड़ता है दूसरा रास्ता पुराना  बस स्टैंड बड़ी पुल से होकर जाता है जो मुकुंदपुर होते हुए गोविंदगढ़ पहुंचता है इन दोनों रास्तों में से मुकुंदपुर वाला रास्ता ज्यादा बेहतर है भीड़ कम रहती है अब गोविंदगढ़ के बारे में विस्तार से बताता हूं गोविंदगढ़ में मुख्य रूप से मुस्लिम आबादी ज्यादा समझ में आती है यह एक कस्बा है हां एक छोटा सा बाजार भी है वैसे गोविंदगढ़  रीवा से ज्यादा दूर नहीं है गोविंदगढ़ में एक झील के किनारे बना हुआ प्राचीन किला है जो महाराजा पुष्पराज सिंह का रहा होगा वह अभी है लेकिन अब वह पुराना हो चुका है वहां परिवार के साथ जाना अच्छा नहीं है यहां का माहौल बेहद खराब है यहां पर असामाजिक तत्व नशा और आपत्तिजनक काम  में लिप्त रहते हैं यह एक ऐसा स्थान है जहां अपराधी छुपते और मौज मस्ती करते हैं प्रशासन की तरफ से यहां पर कोई देखरेख नहीं है यह पुरानी सभ्यता जो किला है वह नष्ट होता जा रहा है

बहुतै बलिहारी (बघेली कविता) bahutai balihari bagheli kavita

रेवांचल एक्सप्रेस रीवा से भोपाल जाने वाली ट्रेन | Rewanchal Express Rewa to Bhopal Train

रेवांचल एक्सप्रेस रीवा से भोपाल जाने वाली ट्रेन यह ट्रेन रीवा से चलकर भोपाल और भोपाल से चलकर रीवा आती है ।  यह ट्रेन जादातर रीवा देरी से पाहुचाती है जबकि भोपाल समय से पाहुचा देती है ।