Skip to main content

Posts

Showing posts from 2017

Vyapam | व्यापम महिला पर्यवेक्षक रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें

आखिरकार आ ही गया महिला परिवेक्षक का रिजल्ट रिजल्ट जानने के लिए यहां पर क्लिक करें व्यापम घोटाला बंद नहीं हुआ है , ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं क्योकि अभी हाल ही में व्यापम में महिला पर्यवेक्षक रिजल्ट घोषित किया है । जैसा कि आप लोगों को मालूम होगा कि महिला परिवेक्षक परीक्षा के बाद व्यापम द्वारा कई अन्य परीक्षाएं आयोजित की गई और उनका रिजल्ट महिला पर्यवेक्षक परीक्षा से पहले घोषित किया गया महिला पर्यवेक्षक रिजल्ट में इतनी देरी आखिर क्यों लगाई गई आप लोग समझ सकते हैं । व्यापम घोटाला बंद नहीं हुआ है 60 से ज्यादा मौतें पुराने मामले में हो ही चुकी हैं । यदि आवाज नहीं उठाएंगे इस तरह की अनहोनी आप लोगों के साथ होती ही रहेगी यदि आप लोग चाहते हैं कि व्यापम घोटाले बंद हो जाए तो आप लोग रीवा जॉब पोर्टल  में मौजूद फॉर्म भरे और एकजुट होकर आंदोलन के लिए तैयार हो जाएं

vyapam - व्यापम में क्या हो रहा है ? जानकर हो जायेंगे हैरान

व्यापम की गलत नीतियां को पढ़े और हम सब मिलकर इन नीतियों का  विरोध करें   ऑनलाइन पालियों में एग्जाम लेना गलत है क्योंकि पालियों में पेपर लेने से समानता के अधिकार का उल्लंघन होता है  ऑनलाइन एग्जाम का प्रिंट आउट ना देना -   व्यापम की सभी परीक्षाओं में जो भी ऑनलाइन होती हैं उनमें प्रिंटआउट देना आवश्यक है क्योंकि प्रिंटआउट ना होने से व्यापम के पेपर में क्लेम नहीं किया जा सकता 100 या 200 प्रश्न रिमेंबर होना मुश्किल होता है  मध्यप्रदेश शासन बेरोजगारों को किसी प्रकार का बेरोजगारी भत्ता नहीं देती है, इसके बावजूद किसी भी परीक्षा के लिए व्यापम से 600 रुपए तक एग्जाम फीस वसूली जाती है तथा परीक्षा सेंटर दूरदराज दिए जाते हैं जबकि किसी भी परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय से मैक्सिमम 30 किलोमीटर के दायरे के अंदर परीक्षा केंद्र होना चाहिए परीक्षा केंद्र का पहुंच मार्ग साफ सुथरा होना चाहिए लेकिन ऐसा पाया गया है परीक्षा दूरदराज सेंटरों में संचालित की जाती है जहां किसी प्रकार का वाहन सुविधा उपलब्ध नहीं है   यदि ऑनलाइन परीक्षा में नंबर तुरंत बताए जा सकते हैं तो रिजल्ट तुरंत क्यों नहीं बताया जा सकता इस बात का भी

GK VIDEOS

मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान और अन्य महत्वपूर्ण विडियो देखें